एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) से धमाल मचाने वाले हैं. हाल में ही इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने खुलासा किया कि वह दो फिल्में 'जुड़वा' (Judwaa) और 'राजा बाबू' (Raja Babu) के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने इन फिल्मों को सबसे ज्यादा बार देखा है.
रणवीर ने पिंकविला से बातचित के दौरान कहा कि, 'राजा बाबू' के साथ 'जुड़वा' मेरी एक और सबसे पसंदीदा फिल्म है. मैंने इन फिल्मों को सबसे ज्यादा बार देखा है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'वरुण धवन ऐसी फिल्में करते रहते हैं यार और मैं उनसे कहता रहता हूं कि कुछ भी करना, 'राजा बाबू' मत करना.' इस पर इंटरव्यू में मौजूद रहे रोहित शेट्टी ने कहा कि, 'हाँ, वरुण कॉमेडी में बहुत अच्छे हैं.'
बातचीत में रोहित शेट्टी ने यह भी बताया कि कैसे उनके पिता फिल्म 'सीता और गीता' के स्टंट कोरियोग्राफर थे और उनकी माँ उसी फिल्म में हेमा मालिनी की बॉडी डबल थीं.
फिल्म 'सर्कस' में रणवीर के साथ पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा भी लिड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह और वरुण शर्मा दोनों ही डबल रोल में दिखाई देंगे.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने पार्लियामेंट में 'Emergency' की शूंटिंग को लेकर दिया बयान, कहा- सब झूठ और बकवास है