Ranveer Singh signs up with Hollywood talent agency William Morris Endeavor: रणवीर सिंह इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने के बाद अब रणवीर हॉलीवुड का रुख करने के लिए तैयार हैं. वेराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने हॉलीवुड की टेलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर (William Morris Endeavor ) के साथ हाथ मिलाया है.
खबर के मुताबिक वैश्विक स्तर पर रणवीर का प्रतिनिधित्व WME की ओर से किया जाएगा. भारत का कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क भी उनको रिप्रजेंट करता रहेगा. WME एक विदेशी कंपनी है हॉलीवुड के बड़े सितारों को मैनेज करती है.
हाल ही में, रणवीर को न्यूयॉर्क शहर में टिफ़नी के फ्लैगशिप स्टोर के लॉन्च में शामिल होते हुए देखा गया था. इस इवेंट में Florence Pugh और BTS सिंगर जिमिन (Jimin) ने भी शिरकत की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : Zara Hatke Zara Bachke की रिलीज से पहले Sara Ali Khan और Vicky Kaushal लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे