एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का नया गाना 'तुम क्या मिले' (Tum Kya Mile) हर किसी के जुबां पर छा गया है. लोगों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. हाल में ही आलिया इस गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाकर फैंस को एक तोहफा दिया था.
फिर रणवीर भी कहां पिछे रहने वाले हैं उन्होंने भी इस गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाते हुए फैंस को सरप्राइज दे दिया. हालांकि उन्होंने इसे क्रोमा पर बनाकर बैकग्राउंड बदला. रील शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'आलिया के रील जितना बजट नहीं था.' फैंस को अपने पसंदीदा स्टार का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
बता दें कि फिल्म के गाने 'तुम क्या मिले' को फैंस का काफी अटेंशन मिल रहा है. इस गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया गोशाल ने गाया है. गाने में प्रीतम का म्यूजिक है. पहाड़ों में गाने की शूटिंग और गाने में आलिया-रणवीर के रोमांस ने सोशल मीडिया परल मानो आग ही लगा दी है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के साथ करण जौहर 6 सालों बाद डायरेक्टर के तौर पर वापसी कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Parineeti-Raghav: परिणीति चोपड़ा मंगेतर राघव चड्ढा के साथ पहुंची गोल्डन टेम्पल, टेका माथा