एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने ट्विटर पर लक्षद्वीप टूरिज्म को प्रमोट करते हुए गलती से भारतीय द्वीपों के बजाय मालदीव की तस्वीर शेयर कर दी, जिसके बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. हालांकि रणवीर ने आलोचना के बाद उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधारी और पोस्ट हटा दी.पोस्ट हटाने के बाद भी यूजर्स एक्टर को इस गलती के लिए जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल बॉलीवुड हस्तियों को अक्सर मालदीव में छुट्टियां मनाते देखा जाता है, हालांकि, जब हाल ही में मालदीव के एक मंत्री ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाया, तो अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स लक्षद्वीप टूरिज्म को एक्स पर प्रमोट करते नजर आए.
ट्रोलिंग करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'आप मालदीव की तस्वीर डालते हुए भारतीय द्वीपों का प्रचार कर रहे हैं. तुम्हें क्या दिक्कत है रणवीर?' गलती सुधारने के बाद भी यूजर्स ने रणवीर को नहीं बख्शा. एक यूजर ने लिखा, 'हटाने के लिए बहुत देर हो चुकी है, इंटरनेट हमेशा जीतता है .' वहीं एक अन्य ने यूजर्स ने लिखा, 'मालदीव की तस्वीर पोस्ट की और हटा दी.'
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को लक्षद्वीप गए थे. उन्होंने वहां के खूबसूरत समुद्र तटों की तस्वीरें शेयर की थीं. साथ ही अपने अद्भुत एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया था. पीएम मोदी के पोस्ट के बाद ही राजनीतिक सियासत शुरू हुई थी.
बात अगर रणवीर के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर जल्द ही डॉन 3 में नजर आने वाले हैं. फिल्म को मशहूर डायरेक्टर फरहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा रणवीर को रोहित शेट्टी की अपकमिंग मूवी 'सिंघम अगेन' में देखा जाएगा और वो डायरेक्टर एस शंकर की मूवी में भी दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: Yash ने तीनों दिवंगत फैंस के परिवार से की मुलाकात, बर्थडे पर बैनर लगाने के दौरान करंट लगने से हुई थी मौत