डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: भाग एक - शिवा' के आपार सफलता के बाद 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम शुरु हो चुका है. रणबीर कपूर की लीड रोल वाली मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री हो चुकी है. वो फिल्म के दूसरे पार्ट में 'देव' की भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' के अंत में 'देव' को पेश किया गया था.
न्यूज 18 से बात करते हुए सूत्र ने कहा कि, 'देव' की भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया गया है. उन्होंने फिल्म में अपने रोल के लिए साइन कर ली है. दूसरे पार्ट की स्क्रिप्टिंग पर अभी काम चल रहा है और फिल्म 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल अयान 'वॉर 2' को लेकर काभी बिजी हैं और रणवीर भी इस साल 'बैजू बावरा' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसलिए 'ब्रह्मास्त्र 2' कब फ्लोर पर आएगी, यह अभी तक कन्फर्म नहीं हो पाई है.
सूत्र ने आगे कहा कि, 'अगर सब कुछ ठीक रहा तो रणवीर 2024 में संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' की शूटिंग शुरु करेंगे. जबकि यह निर्णय लिया गया था कि 'ब्रह्मास्त्र 2' की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू होगी. अब यह कहा जा रहा है कि 'डॉन 3' लगभग उसी समय फ्लोर पर जाएगी. पूरी संभावना है कि रणवीर पहले 'डॉन 3' और फिर 'ब्रह्मास्त्र 2' की शूटिंग करेंगे.'
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र: भाग एक - शिव' ने भारतीय दर्शकों को एस्ट्रावर्स का एक नया ब्रह्मांड दिखाया. इसमें अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में थे. यह फिल्म 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. एक्टर शाहरुख खान ने भी फिल्म में एक शानदार कैमियो किया था. सितंबर 2022 में रिलीज होने के बाद से फैंस एक्साइटेड हैं कि फिल्म में शिव के पिता देव का रोल कौन करेगा.
ये भी देखिए: 'Fighter' का टीजर देख खुद को रोक नहीं पाए Shah Rukh Khan, ऋतिक-दीपिका को लेकर कही ये बात