एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों कई इवेंट्स अटेंड कर रहे हैं. हाल ही में रणवीर ने अबु धाबी के 'ग्रां पी में एफ 1' इवेंट (Formula 1) में हिस्सा लिया है. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी और तस्वीरें शेयर की है. पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी शकील ओ'नील के साथ घूमने से लेकर अमेरिकी सोशलाइट पेरिस हिल्टन के साथ रील बनाने तक, रणवीर ने इंटरनेशनल स्टार्स के साथ शानदार समय बिताया है.
आईए हम आपको बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों में रणवीर ने किन दिग्गजों के साथ मुलाकात कर अपना शानदार पल बिताया है.
पेरिस हिल्टन (Paris Hilton)
रणवीर ने सोशलाइट पेरिस हिल्टन के साथ एक इंस्टाग्राम बूमरैंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें पेरिस की ओर इशारा करते हुए 'दैट्स हॉट' बोलते सुना जा सकता है.
शकील ओ'नील (Shaquille O'Neal)
उत्साही एनबीए प्रशंसक रणवीर सिंह ने अबू धाबी में दूसरी बार पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी शकील ओ'नील से मुलाकात की. शकील के साथ रणवीर ने अपनी फिल्म 'पद्मावत' का गाना 'खलीबली' पर डांस भी किया, और वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
रेफोर्ड ट्रे यंग (Rayford Trae Young)
रणवीर ने एनबीए स्टार रेफोर्ड ट्रे यंग (Rayford Trae Young) के साथ डांस करते वीडियो शेयर किया. एक्टर, ट्रे यंग को अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' के सॉन्ग 'गल्लां गुड़ियां…' पर डांस सिखाते दिख रहे हैं. रणवीर के साथ ट्रे यंग हंसते हुए भांगड़ा कर रहे हैं और स्टेप्स कैच करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो के अंत में दोनों गले मिलते हुए दिख रहे हैं.
Akon (एकॉन)
रणवीर ने अबु धाबी में अमेरिकी गायक एकॉन के साथ मिलकर धमाल मचाया. दोनों को शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के सुपरहिट सॉन्ग 'छम्मक छल्लो' गाते और उसपर झूमते हुए देखा जा सकता है. रणवीर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हाहा थ्रोइंग इट बैक विथ द ओजी एकॉन.'
LeBron James (लेब्रोन जेम्स)
रणवीर ने एनबीए ऑल स्टार्स मैच में शिरकत की और किंग जेम्स से भी मुलाकात की. जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की और इस मुलाकात कीमती पल बताया.
मेगन फॉक्स और मशीन गन केली (Megan Fox and Machine Gun Kelly)
रणवीर ने इसी कार्यक्रम में हॉलीवुड के पावर कपल मेगन फॉक्स और मशीन गन केली से भी मुलाकात की और उनके साथ एक सेल्फी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की.
ये भी देखें: Arjun Kapoor ने पूछा 'टाइटल क्या है?' Rakul Preet Singh और Bhumi Pednekar संग किया नई फिल्म का ऐलान