Ranveer Singh Photoshoot: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटो शूट मामले में अब एक और अपडटे सामने आ राह है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर ने मुंबई पुलिस के सामने अपने बयान में एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किए जाने का दावा किया है.
एक्टर के मुताबिक, उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गईं सात तस्वीरों में एक तस्वीर उनके पोस्ट का हिस्सा नहीं थी, तस्वीर के साथ पूरी तरह से छेड़छाड़ गई है. रणवीर ने 29 अगस्त को दर्ज अपने बयान में मुंबई पुलिस को ये अहम जानकारी दी . इसी तस्वीर के आधार पर मुंबई पुलिस ने 26 जुलाई को सिंह के खिलाफ अश्लीलता के आरोप में FIR दर्ज की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के बयान के बाद पुलिस ने इसकी पुष्टि करने के लिए तस्वीर को फोरेंसिक लेब में भेजा दिया. अगर यह पता चलता है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है, तो रणवीर सिंह को क्लीन चिट मिलने की संभावना है.
रणवीर सिंह ने कुछ समय पहले बिना कपड़ों के पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था. उनकी ये फोटोज सामने आते ही वायरल हो गई थीं. उनके इस फोटोशूट को कुछ लोगों ने पसंद किया था तो कई ने इस पर आपत्ति जताई थी.
ये भी देखें : Brahmastra: फिल्म की कामयाबी के बाद करण जौहर के ऑफिस पहुंची पूरी टीम, रणबीर-आलिया ने दिए पैपाराजी को पोज