एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ (Rohan Shrestha) और फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के साथ एक फोटो शेयर की है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही रोहन ने मेस्सी के साथ ली गई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद रणवीर ने फोटोशॉप के जरिए उस फोटो में खुद को फिट कर फोटोग्राफर की टांग खींचई की.
फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, 'सिर्फ इसलिए कि आप फोटोशॉप जानते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि आप मुझे फोटोशॉप कर दें.' पोस्ट में उन्होंने रोहन श्रेष्ठ को भी टैग किया है. रणवीर के पोस्ट पर रोहन ने जोर से हंसते हुए, कमेंट में लिखा- 'हाहा.'
कुछ दिन पहले रणवीर फीफा विश्व कप फाइनल में पत्नी दीपिका पादुकोण केसाथ कतर में थे. रणवीर की फिल्म 'सर्कस' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म विलियम शेक्सपियर की 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' से प्रेरित है.
ये भी देखें: 'Chhello Show' के ऑस्कर में एंट्री के बाद Pan Nalin को मिली थी धमकी, डायरेक्टर का चौंकाने वाला खुलासा