एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने वैक्स स्टैचू को रिवील किया. एक्टर ने अपने मोम के पुतलों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा - बड़े होते हुए, मैं दुनिया की कुछ सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख हस्तियों के साथ अपने माता-पिता की पुरानी तस्वीरों पर मोहित हो गया था, तभी मुझे एहसास हुआ कि वे लंदन के प्रसिद्ध मैडम तुसाद में मोम के पुतले थे. उस शानदार संग्रहालय का आकर्षण मेरे साथ रहा, जिससे अब वहां मेरी अपनी मोम की मूर्ति होना अवास्तविक हो गया है.'
'मैं आभार से भर जाता हूं कि मेरा नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन लोगों में शामिल है. एक यादगार पल, जो मुझे उस जादुई सिनेमाई सफर पर विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है जिसने मुझे इस पल तक पहुंचाया है.'
साल 2019 में रणवीर की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया था. इस मौके पर दीपिका के साथ उनके पति रणवीर सिंह, पिता प्रकाश पादुकोण और मां उजाला भी थीं. दीपिका के इस मोम के पुतले पर वही लहंगा है जो उन्होंने 2016 में आइफा अवॉर्ड्स के दौरान डोनेशन में दे दिया था.
इस स्टेचू को रिवील करते हुए दीपिका ने कहा था कि 'जब मुझे इस वैक्स स्टैचू के बारे सूचित किया गया तो मेरा पहला सवाल यही था कि इस वैक्स स्टैचू को बनाने के पीछे उनका क्या उद्देश्य है. मैंने ऐसा क्या किया है जो इस सबकी जरूरत आई?'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे लिए समाज का भला करना ही पहला उद्देश्य है. इसलिए मैंने गुजारिश की, कि इस स्टैचू का नाम 'द स्टैचू ऑफ परपज' रखा जाए ताकि जो इंसान इसके सामने से गुजरे उसके चहरे पर एक मुस्कुराहट आ जाए. मैं आशा करती हूं कि मुझे देखने के बाद हर इंसान ये सोचे कि इस महिला ने लोगों को मानसिक बीमारियों और मानसिक शक्ति के बारे में सचेत किया और उनकी जिंदगी में खुशहाली की वजह बनी.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे. वह अगली बार रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Uorfi Javed का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से हुआ सस्पेंड, जानिए क्या बोलीं उर्फी?