बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के सबसे बड़े चीयरलीडर हैं. फिल्म की रिलीज के लगभग एक हफ्ते बाद, रणवीर और दीपिका थिएटर से 'कल्कि 2898AD' मूवी डेट के लिए निकले. जिसके बाद कल्कि को लेकर पैपराजी ने रिव्यू लिया तो खुश होकर रणवीर ने कहा कि फिल्म बहुत अच्छी है.
फिर सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकप रिव्यू दिया. जिसमें'कविता और शक्ति' के रूप में दीपिका के परफॉर्मेंस की तारीफ की. रणवीर सिंह ने फिल्म की टेक्निकल एक्सीलेंस और स्टार्स के शानदार परफॉर्मेंस को हाइलाइट किया और एक 'कल्कि 2898 एडी' के प्रदर्शन की तारीफ की.
एक्टर ने पोस्ट में लिखा, 'कल्कि 2898 एडी एक ग्रैंड सिनेमैटिक फिल्म है. यही तो बड़े पर्दे का सिनेमा है! टैक्नीकल एक्ज्यूशन अलग लेवल का है. इंडियन सिनेमा में बेस्ट. नाग सर और उनकी टीम को बधाई. प्रभास- रेबल स्टार रॉक्स. उलगनयागन हमेशा सर्वोच्च है- कमल हासन. अगर आप भी मेरी तरह अमिताभ बच्चन के डाय हार्ट फैन हैं तो आप इसे मिस नहीं कर सकते हैं. और मेरी बेबी के लिए- तुम अपनी शालीनता और गरिमा से हर पल को ऊपर उठाती हो. ऐसी मार्मिकता, ऐसी कविता, ऐसी शक्ति. तुम तुलना से परे हो. आई लव यू.'
काले रंग के ट्विनिंग और विनिंग शेड्स के साथ यह कपल नजर आया, बता दें कि रणवीर और दीपिका अलग अलग गाड़ी से थिएटर पहुंचे. रणवीर के परिवार में उनकी मां और बहन गाड़ी से थिएटर पहुंचीं.
स्क्रीनिंग के बाद, स्टार कपल हाथ पकड़कर मुस्कुराते हुए थिएटर से बाहर निकला. गर्व महसूस करते हुए रणवीर सिंह ने दीपिका की फिल्म में उनके परफॉर्मेंस से खुश होकर तारीफ की.
ये भी देखें: Kamal Haasan ने Rajinikanth के साथ काम न करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - हम दोनों एक दूसरे से जलते नहीं है