Ranveer Singh answers critics in ad: एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में एक फेमस कॉल्ड ड्रिंक के विज्ञापन में दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने उन लोगों पर पलटवार किया, जिन्होंने उनकी पसंद के लिए उनकी आलोचना की थी. एनिमल प्रिंट ब्लू ट्रैक सूट पहने, वह अपने बारे में बहुत सारी नकारात्मक बाते सुनते नजर आ रहे हैं और फिर अंत में उन सब पर रिएक्ट करते हैं.
विज्ञापन की शुरुआत में रणवीर कहते हैं, 'कुछ लोगो को ना मुझसे बड़ी समस्या है. वहीं कुछ लोग उन पर कमेंट करते हैं कि 'खुद के पारो पे थोड़े ही ना खड़ा हुआ है' और 'आज कल के बच्चे ध्यान खींचने के लिए फाल्तू का नाटक करते हैं'. जबकि एक पिता अपने बेटे से कहते हैं, बेटा 'एंटरटेनमेंट कोई रियल जॉब थोड़े ही है, इसके जैसे मत बन.'
इसके बाद एक्टर उस यंग लड़के को रोकते हैं और कहते हैं, 'सबका सुनने का, खुद का करने का, तू तेरा कर.' उन्होंने आगे कहा, 'समाज आपको नीचे खींचेगा, लेकिन तुम्हें उठना होगा.'
रणवीर ने ऐड में 'जो जीता वो सिकंदर' के गाने 'यहां के हम सिकंदर' पर भी परफॉर्म किया.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर TVC शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया खींचेगी नीचे, लेकिन आपको उठना होगा' कई फैंस उनके समर्थन में सामने आए और शानदार विज्ञापन के लिए एक्टर की तारीफ की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह अब करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे. उन्हें आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया था.
ये भी देखें : Farhan Akhtar ने ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द करने के बाद निराश फैंस के लिए शेयर किया नोट, लिखा- प्लीज मुझ पर...