एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर ने फिल्म और अपने फिल्मी करियर को लेकर भी मीडिया से बातचीत की.
ट्रेलर लॉन्च में रणवीर से पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बनना चाहते हैं? जिन्होंने टीवी शो 'सर्कस' से अपना करियर शुरू किया था. इस पर एक्टर ने कहा कि, वह आज किंग नहीं बने हैं. वह कई सालों से किंग हैं. आपने मेरा नाम उनके साथ लेकर मेरी शोभा बढ़ा दी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्टर बनूंगा. मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं, वह मेरे आदर्श हैं, अगर मैं उनकी तरह थोड़ा सा भी कर सकता हूं, तो मेरा जीवन पूरा हो जाएगा.
CirkusTrailer: इलेक्ट्रिक मैन बन रणवीर सिंह ने दिखाया करिश्मा, दीपिका पादुकोण भी आईं नजर
फिल्म 'सर्कस' के बारे में पूछे जाने पर रणवीर ने कहा कि, 'हमारे 'सर्कस' परिवार ने यह फिल्म आपको हंसाने और आपकी सारी चिंताओं को भुलाने के लिए बनाई है. यह एक ऐसी फिल्म है जो आपके सारे दुखों को दूर कर देगी और आपको खुश और हल्का महसूस कराएगी.'
'सर्कस' रणवीर के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं. फिल्म में रणवीर का डबल रोल में नजर आने वाले हैं. 'सर्कस' को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Madhur Bhandarkar ने बॉलीवुड से रीमेक नहीं बनाने का किया आग्रह किया, कहा- दर्शकों की घटती संख्या...