एक्टर रणवीर सिंह और एडल्ट स्टार जॉनी सिन्स ने कॉलेबोरेशन किया है जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. रणवीर सिंह ने सोमवार सुबह सभी को तब हैरान कर दिया जब उन्होंने जॉनी सिन्स के साथ पुरुषों की सेक्शुअल हेल्थ को बढ़ावा देने वाला एक एड जारी किया है. Ad को सेक्स से जुड़ी समस्याओं के लिए बनी दवाई के takeboldcareofher के लिए बनाया गया है. इस एड को सास-बहू के सीरियल में दिखाई देने वाले ड्रमैटिक सीन के तरह शूट किया गया है.
वीडियो पर अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने रिएक्शन दिया है. अर्जुन कपूर ने लिखा, 'बाबा, आप इसके लिए बहुत बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं,' वहीं विक्रांत मैसी ने कई हंसते हुए इमोटिकन्स बनाएं.
विशाल ददलानी ने कहा, '‘Hahahahahahahahahahahaha, एपिक!' अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट किया, 'बाया, आपका इमोशनल कर्क राशि वाला साइड बहुत ज्यादा है.' वहीं करण कुंद्रा ने लिखा, 'Hahahaha, यू किल्ड इट.'
यह कैंपेन पुरूषों के लिए बनाया गया है जिसका मकसद पुरूषों की सेक्शुअल हेल्थ के ऊपर नॉर्मल तरीके से बातचीत करना है. बता दें कि इस अभियान में एक्टर रणवीर सिंह को-फाउंडर के रूप में शामिल हुए हैं. इससे पहले भी एक्टर एक साल से इस ब्रांड के साथ काम कर रहे हैं.
यह भी देखें: Amitabh Bachchan ने दिखाई जलसा में बने अपने खूबसूरत मंदिर की झलक, पूजा करते दिखें एक्टर