हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)14 नवंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं. दोनों कपल अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं. एनिवर्सरी के मौके पर भी एक्टर ने दीपिका के लिए खास स्टोरी के साथ ही फिल्म फेस्टिवल की झलक शेयर की है.
रणवीर सिंह ने हाल ही में मारकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया. इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर ने फेस्टिवल की कुछ तस्वीरे शेयर की हैं. जहां एक्टर, पत्नी दीपिका पादुकोण पर प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं. दीपिका की फोटो पर रणवीर ने प्यार वाली इमोजी दी है.वहीं रणवीर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की तस्वीर की तारीफ करते हुए भी देखा जा सकता है.
मारकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणवीर ने भारतीय सिनेमा को रिप्रेजेंट किया. इस दौरान एक्टर को फिल्म फेस्टिवल के 19वें संस्करण में ईटोइल डी'ओर से सम्मानित किया गया है.
फेस्टिवल में मिले सम्मान के बारे मे एक्टर ने लिखा, 'सिनेमा एक जोड़ने वाली ताकत है, मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरे काम ने सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार कर लिया है और मुझे खूबसूरत मोरक्को में ऐसा प्यार और पहचान मिली है. मैं बहुत ही आभारी और खुश हूं, मुझे प्रतिष्ठित Etoile d'or अवार्ड से सम्मानित करने के लिए मारकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का धन्यवाद. अपने कल्चर का ब्रांड एम्बेसडर होने और ग्लोबल स्टेज पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है!'
ये भी देखें: 'RRR' के ओपनिंग सीन को किया गया 35 दिन में शूट: Ram Charan, 'Akshay Kumar 40 दिन में कर लेतें है फिल्म’