एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मिले फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड अचीवमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं 9 सितंबर इस अवार्ड शो को कलर्स चैनल पर ब्रॉडकास्ट किया था. अपनी ख़ुशी को जाहिर करते हुए रणवीर ने अपने इंस्टा आकउंट पर अवार्ड सेरेमनी का एक स्पीच शेयर किया जिसमें एक्टर कहते हुए नजर आ रहें हैं, 'मेरे जीवन में जो कुछ भी होता है वो कल्पना से हट के होता है. कई बार मुझे विश्वास नहीं होता. मैं ऑडियंस का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मेरी जर्नी का हिस्सा बनें'.
30 अगस्त को 67वें फिल्मफेयर ने रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स को अवार्ड दिया गया. रणवीर ने आगे कहा- 'मैं आज जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता और दीदी की वजह से हूं वो मेरे लिए भगवान हैं और मैं सब कुछ अपने भगवान के लिए करता हूं. लेकिन मेरे घर में लक्ष्मी भी हैं जो मेरी सफलता का राज है'. वीडियो में देखा जा सकता है की रणवीर अपनी स्पीच के समय काफी इमोशनल हो गए.
रणवीर बड़े जोशीले अंदाज से दीपिका का हाथ पकड़ कर स्टेज पर लाते हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा हैं. हालांकि दीपिका की बहन अनिशा पादुकोण ने रणवीर की पोस्ट पर फनी कमेंट्स करते हुए लिखा, 'ये प्याज कौन काट रहा हैं'. कबीर खान की '83' में रणवीर ने क्रिकटर कपिल देव की भूमिका निभाई, जबकि दीपिका ने क्रिकेटर की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका निभाई हैं. दीपिका ने फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया है.
ये भी देखें : Sunny Deol ने की अपने पापा धर्मेंद्र की जमकर तारीफ, कहा- वह कभी किसी भी भूमिका को निभाने से पीछे नहीं हटे