रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने को-स्टार्स रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) के साथ तस्वीरें शेयर की, जो आनेवाली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) में उनकी मां के रोल में नज़र आएँगी. फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, 'सबसे महान एक्टर्स में से एक के साथ काम करने और सीखने का मुझे सौभाग्य मिला है.' जहां एक फोटो में वह दिग्गज एक्टर को गले लगाते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में रणवीर रत्ना के साथ नाचते नजर आ रहे हैं.
रत्ना के अलावा, रणवीर ने बोमन ईरानी (Boman Irani) के साथ भी तस्वीरें शेयर की, जो फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं. सच्चे कलाकार और एक खूबसूरत इंसान.'
रणवीर ने म्यूजिशियन विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के साथ भी एक फोटो शेयर की. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, '15 साल पहले एयरपोर्ट पर उनके साथ एक फैन की सेल्फी लेने से लेकर उन्हें अपनी खास आवाज देने और मेरी फिल्मों के लिए कंपोज करने तक- उनके साथ एक खूबसूरत सफर रहा है.'
डेब्यूटान्ट फिल्म-मेकर दिव्यांग ठक्कर (Divyang Thakkar) ने 'जयेशभाई जोरदार' को डायरेक्ट किया है. इसे यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 13 मई को थिएटर्स में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें: Jayeshbhai Jordaar का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, देखिए जयेशभाई यानी रणवीर का 'जोरदार' अंदाज