Ranveer Singh plants sweet kiss on Deepika Padukone’s cheek : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 'कॉफी विद करण सीजन 8' के बाद से लगातार चर्चा में हैं. अब हाल ही में कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर पत्नी दीपिका को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' के लाॉन्च इवेंट के बाद का है.
वीडियो में बाहर निकलते हुए दीपिका और रणवीर नीता अंबानी से बातचीत कर रहे हैं. इसी दौरान रणवीर प्यार से अपनी बीवी के गाल पर किस कर लेते हैं. इतना सब होने के बाद भी दोनों जिस तरह से एक-दूसरे के साथ खड़े हैं, ये बात फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
दरअसल, हाल ही में कपल करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' में पहुंचे थे. जहां दीपिका ने कहा था कि 'जब तक रणवीर ने मुझे प्रपोज नहीं किया था. इससे पहले हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं था, इसलिए मैं दूसरे लोगों से भी मिलती थी. लेकिन, मैं जितने भी लोगों से भी मिली, कोई भी मुझे खास नहीं लगा. मैं दूसरों से मिलती थी, मगर मेरे दिमाग में हमेशा यह रहता था कि मैं रणवीर के साथ हूं, मुझे उसके पास वापस जाना था और मैं उनके पास वापस जाने वाली थी.'
जहां कई लोगों को रणवीर का ये अंदाज पसंद आ रहा है वहीं कुछ यूजर्स इसे इमेज सुधारने की कोशिश बता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्हें पता है कि कैमरा है, इसलिए अपनी इमेज को ठीक करने के लिए दुनियावालों को अपना प्यार दिखा रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि इनकी PR टीम काफी मेहनत कर रही है
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा इस इवेंट में सलमान खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, सोनम कपूर, मलाइका अरोड़ा, रितेश देशमुख सहित कई स्टार्स नजर आए.
ये भी देखें : Jio World Plaza: दीपिका से सलमान तक 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' के लाॉन्च पर बॉलीवुड स्टार्स ने लगाए चार चांद