रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' निश्चित रूप से साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. YRF द्वारा निर्मित इस फिल्म में रणवीर एक विचित्र और पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाई देंगे.
इस बीच मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा फिल्म की रिलीज के बाद जयेशभाई जोरदार के तेज-तर्रार किरदार को कॉमिक बुक सीरीज में बदलने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, आदि जयेशभाई जोरदार के चरित्र को अमर करना चाहते है.
ये भी देखें - 'Gullak 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अपने अतरंगी ख्यालों से फिर लोटपोट करने आई मिश्रा फैमिली
बता दें फिल्म में रणवीर एक गुजराती व्यक्ति जयेशभाई की मुख्य भूमिका निभाएंगे. फिल्म में साउथ सेंसेशन शालिनी पांडे भी लीड रोल में हैं. फिल्म इसी साल 13 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म का डायरेक्शन दिव्यांग ठक्कर कर रहे हैं.