Ranveer Singh Surprise to Deepika Padukone: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोमवार को अपनी शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट की. इस दौरान पति रणवीर ने वाइफ दीपिका को सरप्राइज देकर इस दिन को खास बना दिया.
दीपिका काम में बिजी होने की वजह से अपनी वेडिंग एनिवर्सरी नहीं मना पा रही थीं, ऐसे में रणवीर ने आइडिया सोचा और अपनी पत्नी को उनके ऑफिस जाकर फूल और चॉकलेट देकर सरप्राइज कर दिया. वहीं पति रणवीर को अचानक सामने पाकर दीपिका भी काफी खुश हुईं.
इस सरप्राइज विजिट की एक तस्वीर रणवीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. जिसमें दीपिका ऑफिस के अंदर अपनी टीम के साथ काम करती दिख रही हैं. रणवीर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जब उसे आपकी सालगिरह पर काम करना होता है तो आप उसे उसके ऑफिस में सरप्राइज करते हैं. प्लीज डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पॉवर ऑफ फ्लावर्स एंड चॉकलेट्स. डायमंड की जरूरत नहीं है बुआहा, नोट्स लें एंड थैंक्स मी लेटर जेंटलमैन.'
रणबीर-दीपिका ने 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में छह साल तक डेटिंग करने के बाद शादी की थी. शादी में परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. कपल की मुलाकात पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रास लीला राम-लीला' ( Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela) में हुई थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही 'पठान' में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. ये एक्शन ड्रामा 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वह अमिताभ बच्चन के साथ 'द इंटर्न' रीमेक में और प्रभास के साथ प्रोएक्ट-के में भी दिखाई देंगी.
उनके पास पाइपलाइन में ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' भी है. वहीं रणवीर सिंह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे. ये फिल्म 28 अप्रैल 2023 में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Aamir Khan ने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से लिया ब्रेक, कहा-परिवार और बच्चों के साथ रहना चाहता हूं