एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को 2022 में होने वाले 'माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (Marakech International Film Festival) में Etoile d’or (Golden Star) से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा आयोजकों ने गुरुवार को की है. यह अवार्ड एक्टर को उनके शानदार करियर के लिए दिया जाएगा.
अवार्ड घोषणा के बाद रणवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मैं इसके लिए बेहद रोमांचित हूं.'माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' दुनिया के सबसे सम्मानित फिल्म समारोह में से एक है, जो दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ सिनेमा को एक साथ एक मंच पर लाता है. खास तौर पर एशिया और अफ्रीका को, इसलिए मैं इस खास पहचान को लेकर फिल्म फेस्टिवल का आभारी हूं.'
बता दें कि फिल्म फेस्टिवल एक 11 नवंबर से 19 नवंबर के बीच मोरक्को में आयोजित किया जाएगा. रणवीर सिंह से पहले यह सम्मान बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान को भी मिल चुका है.
इस फिल्म फेस्टिवल में रणवीर के साथ-साथ स्कॉटिश एक्टर टिल्डा स्विंटन, फेमस अमेरिकी फिल्म मेकर जेम्स ग्रे और मोरक्कन फिल्ममेकर फरीदा बेनलियाजिद को भी सम्मानित किया जाएगा.
रणवीर सिंह ने साल 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्टर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने जबरदस्त कॉमिक अंदाज से भी लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. वो जब कभी भी किसी महफिल का हिस्सा होते हैं तो वहां चार-चांद लगा देते हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो रणवीर जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) में नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्टर डबल रोल में दिखेंगे, जो 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Yash in Brahmastra 2: 'KGF 2' फेम यश नभाएंगे 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव का किरदार?, ये फिल्में हुईं ऑफर