एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इस दौरान हाल में ही मुंबई में एक इवेंट में एक्टर ने अपने बचपन को लेकर कई मजेदार बाते की. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें पढ़ाई करने के दौरान मैथ्स में कितने मार्क्स आए थे. हालंकि उनका जवाब आपको हंसने पर मजबुर कर देगा.
इवेंट में रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें मैथ्स के एग्जाम में जीरो नंबर मिले थे. दरअसल उन्होंने इवेंट में आए लोगों से पूछा कि, 'क्या किसी ने मैथ्स में सौ में से जीरो नंबर आए हैं?' इसके बाद एक्ट्र ने कहा- 'मैं लाया हूं, जिसको मिला था मैथ्स में अंडा! जीरो ऑन हंड्रेड, बात करने के लिए माइनस दस. ऐसे में मुझे आए थे हंड्रेड में माइनस टेन.' रणवीर के इस खुलासे के बाद वहां बैठे सभी लोग ठहाके मार कर हंसने लगे.
बता दें रणवीर जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक्टर आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद फिल्म निर्देशन में वापसी कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Alia Bhatt ने बेटी Raha के सपने का किया खुलासा, बड़ी होकर ये बनेंगी एक्ट्रेस की बेटी