Ritesh Sidhwani's birthday bash: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 18 अगस्त को फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी के 50वें जन्मदिन पर शिरकत की थी. इस बर्थडे पार्टी में आमिर खान, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भई शमिल हुईं थी.
अब, बर्थडे पार्टी की कुछ इनसाइड वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट परवारल हो रही हैं. एक वीडियो में रणवीर गायक-रैपर एपी ढिल्लों के साथ 'ब्राउन मुंडे' गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
दोनों डीजे कंसोल के पास खड़े होकर अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखा रहे है. पार्टी में रणवीर की डीजे गणेश के साथ फोटो भी वायरल हो रही है.
फैंस इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने उन्हें 'रणवीर सिंह एक्स एपी ढिल्लों' कहा. जबकि दूसरे ने रणवीर की तारीफ की और कमेंट किया, 'रणवीर सिंह इस समय शो हैं.' उनके पास सारा स्पॉटलाइट और स्वैग है, वह किसी भी प्रोग्राम में जाते है, वहां छा जाते हैं. एक अन्य ने लिखा, 'रणवीर पार्टी किंग'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह अगली बार फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में नजर आएंगे. फिल्म की घोषणा के बारे में बात करते हुए, रणवीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे यह सम्मानजनक पद सौंपने और मुझ पर विश्वास करने के लिए फरहान और रितेश को धन्यवाद. मुझे आशा है कि मैं आपके विश्वास और दृढ़ विश्वास पर खरा उतर सकूंगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं समझता हूं कि 'डॉन' राजवंश का हिस्सा बनना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे मौका देंगे और मुझे प्यार देंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले कई सालों में कई किरदारों को दिया है.'
ये भी देखें : Rajinikanth ने UP के CM Adityanath से मुलाकात कर छुए उनके पैर, देखिए वीडियो