एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भारत का नाम रोशन किया है क्योकि एक्टर को भारतीय सिनेमा में उनके बेहतरीन काम के लिए एक बड़ा फिल्म फेस्टिवल सम्मानित करने वाला है.
फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर को सउदी अरब के जेद्दा मे आयोजित होने वाले रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. यह फेस्टिवल 30 नवंबर से शुरु होगा और 9 दिसंबर तक चलेगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मान प्राप्त होगा. इस बारे में बात करते हुए, रेड सी फिल्म फाउंडेशन के सीईओ मोहम्मद अल-तुर्की ने एक बयान में कहा, अभिनेता को बॉलीवुड का 'आइकन' कहा जाता है. रिपोर्ट में उनके द्वारा ये भी कहा गया है, 'इस साल हम हिंदी सिनेमा के आइकन रणवीर सिंह का सम्मान कर रहे हैं.'
उनके साथ अभिनेता डायने क्रूगर और अब्दुल्ला अल-साधन को भी सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान को देने वाली जूरी में फ्रीडा पिंटो, पाज वेगा, जोएल किन्नामन और अमीना खलील जैसे कलाकार शामिल होंगे.
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे. अगली बार रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगे. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं.
ये भी देखें: Rashmika, Kajol के बाद अब Alia Bhatt का डीप फेक वीडियो हो रहा वायरल