रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को उनकी फिल्म '83' के लिए फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में 'बेस्ट एक्टर ऑफ द इयर' का अवॉर्ड मिला है.
रणवीर सिंह की फिल्म '83' काफी शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती हैं. इस दौरान अभिनेता ने आईआईएफएम के सभी जूरी मेंबर का धन्यवाद दिया.
फिल्म में रणवीर नें कपिल देव की भूमिका निभाई हैं. इस फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में रचा इतिहास पर आधारित है.
किरदार में समा जाने वाले अभिनय की वजह से एक्टर को उनकी पीढ़ी का बेस्ट एक्टर कहा जाता है. एक्टर ने फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी.
एक्टर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी. इसके अलावा एक्टर के पास 'सर्कस' भी है.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan की फिल्म 'जवान' में विजय सेतुपति आएंगे नजर, पीआरओ ने किया कंफर्म