Bigg Boss 16 : 'बिग बॉस 16' के लेटेस्ट 'शनिवार का वार' एपिसोड काफी मजेदार रहा. फिल्म 'सर्कस' को प्रमोट करने के लिए रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस और वरुण शर्मा शो में पहुंचे. जहां निर्देशक रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ मंच पर दर्शकों को खूब हंसाया. रणवीर सिंह ने सलमान खान के गाने पर डांस कर खूब मस्ती की.
वहीं, बिग बॉस के मंच पर 'सर्कस' की टीम ने कई मजेदार खेल खेलें, इसमें मजेदार सवाल पूछने वाला 'सर्कस का सच' गेम खेलते हुए भी देखा जा सकता है. इस दौरान रणवीर सिंह से वरुण शर्मा ने सवाल पूछा कि 'क्या वो बिग बॉस होस्ट करना चाहते हैं?' ये सवाल सुनकर कुछ समय के लिए रणवीर सिंह बिलकुल चुप हो गए और फिर उन्होंने कहा, ' जब सलमान खान बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे, तब वो ये शो करना चाहेंगे.'
शो के आखिरी में बिग बॉस एक बड़ी अनाउंसमेंट करते हैं, जिसमें बिग बॉस बताते हैं कि अब्दु रोजिक कुछ दिन एक शूट के लिए बाहर जा रहे हैं. उनकी मैनेजमेंट टीम ने मेकर्स से अब्दु को बाहर भेजने की अपील की थी. इसके साथ ही बिग बॉस ने ये भी कहा कि अगर अब्दु वापस आते हैं, तो वह घरवालों से वोटिंग करवाएंगे, अगर घरवालों ने मना किया तो उनकी एंट्री नहीं होगी.
ये भी देखें: Abhishek Bachchan की टीम ने जीता प्रो कबड्डी सीजन 9 की ट्रॉफी, Aishwarya Rai ने शेयर की तस्वीरें