लंबे इन्तजार के बाद सिनेमाघरों में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Laal Singh Chaddha) रिलीज हो गई है. पहले दिन फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है. एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने इंस्टा अकाउंट से फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें कई एक्टर्स एन्जॉय करते हुए नजर आ रहें है.
जहां रणवीर आमिर का हाथ पकड़ते दिखें तो वही दूसरी तस्वीर में सीरियस बात करते हुए नजर आए. स्क्रीनिंग पर पहुंची करीना कपूर ने वाइट कलर का सूट पहना हुआ था. वहीं उनके पति सैफ अली खान डेनिम के साथ ब्लू शर्ट में डैपर लग रहे थे. उन्होंने अपने को-स्टार आमिर खान के साथ भी पोज दिए.
इस दौरान किरण राव रणवीर के साथ ठहाके लगाकर हंसती नजर आई. 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें के कई सलेब्स वहां पहुंचे थे.
आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. आमिर खान प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 स्टूडियोज और पैरामाउंट पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया और स्क्रिप्टिंग एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखी है.
यह भी देखें: Hrithik Roshan ने 'रक्षा बंधन' पर भाई-बहनों के साथ 25 साल पुरानी Photo को किया रिक्रिएट