रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss Ott 3) में नजर आ रहे हैं. इस शो में रणवीर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर बात करते नजर आए. जहां उन्होंने अपने और कोंकणा सेन संग हुए तलाक का जिक्र किया.
वहीं उन्होंने उस समय को याद किया जब वह बॉलीवुड की एक्ट्रेस के साथ वह एक स्कैन्डल में फंस गए थें. हालांकि वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पूजा भट्ट हैं लेकिन इस घटना के जिक्र के दौरान रणवीर ने उनका नाम नहीं लिया.
रणवीर ने कहा, 'वह एक एक्ट्रेस के साथ अपनी जिंदगी के सबसे बड़े स्कैंडल में फंस गए थे.' उन्होंने कहा कि इसके बाद वह अमेरिका चले गए उन्होंने छह महीने का एक्टिंग कोर्स किया और अपने भाई से पैसे उधार लिए. इसके बाद वह काम करने के लिए भारत वापस आ गए.
रणवीर ने बताया कि, 'साल 2005 में मैंने 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' की शूटिंग शुरू की थी. उस समय उनकी दो लंबे समय से पेंडिंग फिल्में रिलीज हुईं और जिसे वह इंडस्ट्री में वापस गए और दर्शकों को मेरा काम पसंद आया.'
बता दें कि साल 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' के दौरान रणवीर और पूजा की नजदीकियां बढ़ी थी. हालांकि महेश भट्ट इस रिश्ते के खिलाफ थे. जिसके बाद पूजा घरवालों के खिलाफ जाकर रणवीर के साथ लिव इन में रहने लगी थीं. लेकिन आपसी मतभेद के चलते दोनों कुछ समय के बाद अलग हो गए.
हालांकि पूजा ने रणवीर पर शराब पीकर मारपीट के आरोप लगाए थे. लेकिन एक इंटरव्यू में रणवीर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनके और पूजा के बीच सामान्य कपल की तरह ही झगड़े होते थें.
रणवीर को 'जिस्म' और 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. उन्हें 'खोसला का घोसला', 'ट्रैफिक सिग्नल' और 'भेजा फ्राई' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए काफी सराहना मिली.
ये भी देखें - Shatrughan Sinha को लेकर बेटे Luv Sinha ने दी हेल्थ अपडेट, सर्जरी की अफवाहों को किया खारिज