AP Dhillon shares statement after Shubh: पंजाबी-कनाडाई गायक शुभ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और अपने इंडियन टूर के कैंसिल होने पर चुप्पी तोड़ी. जिसके बाद पॉपुलर सिंगर एपी ढिल्लों (Ap Dhillon) ने एक पोस्ट शेयर कर 'प्यार फैलाओ नफरत नहीं' का मैसेज शेयर किया.
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मैं सभी सोशल मेनिया से दूर रहने की कोशिश करता हूं, क्योंकि यह मेरे लिए साफ है कि चाहे मैं कुछ भी कहूं या करूं, ये एक खोया हुआ कारण है. कोई, कहीं न कहीं अपने हिसाब से कहानी को घुमा रहा है और ज्यादा डिवीजन पैदा कर रहा है. एक कलाकार के तौर पर उन्हें अपनी कला पर ध्यान देना पसंद है. वह हर किसी के इमोशन्स को ध्यान में रखने की कोशिश करते हैं.
सिंगर 2015 से कनाडा में रह रहे हैं और हाल ही में भारत आए थे, उन्होंने आगे लिखा -'यह एक प्वाइंट पर आ पहुंचा है कि हमें न चाहते हुए अनजाने में और विभाजन को बढ़ावा देने के डर से अपने हर कदम को लेकर दो-तीन बार सोचना पड़ता है. पॉलीटिकल ग्रुप्स और स्पेशल इंट्रस्ट अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कलाकारों को शतरंज के मोहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हम ऐसी कला बनाने की कोशिश करते हैं जो लोगों की मदद कर सके फिर चाहे उनका रंग, नस्ल, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग कुछ भी हो.'
अपनी बात को खत्म करते हुए एपी ढिल्लों ने अंत में अपने पोस्ट में लिखा, 'प्यार फैलाएं नफरत नहीं. आइए अपने लिए सोचना शुरू करें और नफरत भरे प्रभावों को अपनी आस्थाओं पर हावी न होने दें. हम सब एक हैं. आइए मानव निर्मित सामाजिक निर्माणों को हमारा बंटवारा न करने दें. विभाजन ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है लेकिन एकता ही इसकी कुंजी है.
शुभ पर खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया जा रहा है. शुभ को लेकर विवाद तब शुरू हुआ था, जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने भारत का मैप शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर करने पर शुभ को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही भारत में होने वाले उनके शोज को कैंसिल कर दिया गया था.
ये भी देखें : Parineeti-Raghav wedding: लीला पैलेस में रहेगा 100 सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी