ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप फेयरप्ले (FairPlay) मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने रैपर बादशाह (Badshah) को घेर लिया है. ANI के मुताबिक, साइबर सेल ने रैपर बादशाह से मुंबई में पूछताछ कर रही है.
बता दें कि बादशाह समेत 40 मशहूर हस्तियों ने कथित तौर पर फेयरप्ले ऐप का प्रचार किया था. इस मामले में कई स्टार्स से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है. इस बार बादशाह पर कार्रवाई की जा रही है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि मुंबई पुलिस के साथ बादशाह पूछताछ के लिए जा रहे हैं.
गायक-रैपर को महादेव ऐप की सहायक ऐप फेयरप्ले ऐप को बढ़ावा देने के लिए बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार, फेयरप्ले ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की स्क्रीनिंग की थी और वायाकॉम 18 ने ऐप के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. IPL 2023 के प्रसारण का अधिकार वायकॉम 18 के पास था, इसके बाद भी फेयरप्ले ने मार्च 2023 से मई 2023 तक क्रिकेट टूर्नामेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाया था.
फेयरप्ले ऐप सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा प्रचारित किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए महादेव बुक ऐप की जांच कर रहा है.
इस मामले के सिलसिले में रणबीर कपूर, हुमा कुरेशी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों को तलब किया गया था.
ये भी देखें: Sunny और Bobby के साथ Karan का आया नया प्रोमो, 'Gadar2' के लिए फिल्ममेकर ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन