बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale ) के दौरान शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पर कमेंट को लेकर राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की खूब क्लास लगाई. तेजस्वी पर सवाल उठाते हुए कह कि वो क्यों नहीं समझती हैं कि शमिता बिलकुल भी करण में इंट्रेस्टेड नहीं हैं.
करण इस दौरान बोलते हैं और तेजस्वी का पक्ष लेते हुए कहते हैं कि वह मजाक कर रही थी. शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच एक जुबानी भी छिड़ गई. तेजस्वी को 'आंटी' कहने वाले कमेंट को लेकर उनमें बहस हो गई, जो मेहमानों के सामने और बाद में घर के अंदर भी जारी रही.
ये भी देखें : Bigg Boss 15 finale: Salman khan ने किया अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा, शहनाज गिल से कही ये बात
उसके बाद सलमान खान ने करण से कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड को शांत कराओ. तेजस्वी को शांत करने के लिए करण ने उनके गाल पर किस कर दिया. करण के ऐसा करने से तेजस्वी अपनी बात से भटक गईं और चुप हो गईं.
वहीं बात करें तो शो के फिनाले की तो तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. शनिवार के एपिसोड में रश्मि देसाई घर से बेघर हो गईं.