RARKPK Box Office Collection Day 2: 28 जुलाई को रणवीर और आलिया की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन 11.10 करोड़ की कमाई की है. जिसका अनुमान फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर पहले ही लगाया जा चुका था.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अब फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 16 करोड़ का कारोबार कर पहले दो दिन में 27.10 करोड़ रुपए का कारोबार करने में कामयाब रही है. वहीं रविवार के दिन भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है.
हालांकि वीकेंड पर यह कमाई कितनी बढ़ती है यह देखकर ही फिल्म के हिट या फ्ल़ॉप का अंदाजा लगाया जा सकता है.
करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 160 करोड़ में बनी हैं. इस बॉलीवुड फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के रॉकी और बंगाली लड़की रानी की कहानी है. दोनों को प्यार हो जाता है और वह अपनी फैमिली को मनाने में लग जाते हैं, जो कि एक-दूसरे से काफी अलग हैं.
ये भी देखें: Sobhita Dhulipala और Ishaan Khattar ने रैंप वॉक पर बिखेरा जलवा, दिल्ली फैशन इवेंट के लिए बनें शोस्टॉपर