'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani': एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर 4 जुलाई को रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में एक डायलॉग में रणवीर ने गूगल का नाम लेते हुए उसे चैलेंज किया है. अब इसी डायलॉग पर गूगल इंडिया ने प्रतिक्रिया दी है जिसमें सर्च इंजन का जिक्र किया गया है. प्रतिक्रिया देते हुए गूगल ने रणवीर को चुनौती भी दे डाली है.
दरअसल, ट्रेलर में रणवीर एक सीन में आलिया को कहते हैं कि, 'प्रॉब्लम यही है, तू मुझे डफर समझती है. चल आज कुछ पूछ के देख, गूगल के चीथड़े ना फाड़ दिए तो मेरा नाम भी रॉकी रंधावा नहीं.' रणवीर का ये डायलॉग सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, गूगल इंडिया ने सीन का स्क्रीन ग्रैब शेयर किया और लिखा, 'अब ये ऑन हो चुका है, रणवीर सिंह.' धर्मा प्रोडक्शंस ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने रॉकी की ओर से इस चुनौती को स्वीकार करते हुए जवाब में लिखा, 'कभी भी.'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी सहित कई सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे. जिसका निर्देशन करण जौहर ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर किया है. फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Sushmita Sen ने बेटी अलीसा संग एफिल टॉवर के सामने किया शानदार डांस, देखिए वायरल हो रहा वीडियो