एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हिट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए चुना गया है. करण जौहर निर्देशित इस फिल्म को ओपन सिनेमा सेक्शन में चुना गया है. यह इस सेक्शन की पांच फिल्मों में से एक है जिसमें फ्रांस की 'डॉगमैन' और 'द एनिमल किंगडम', जापान की 'रिवॉल्वर लिली' और हांगकांग की 'वन मोर चांस शामिल' हैं.
बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कोरिया के पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से बढ़कर कोरिया का सबसे बड़ा महोत्सव बन गया है और यह न केवल एशिया बल्कि दुनिया भर के कई फिल्म निर्माताओं और दर्शकों द्वारा पसंद किया जाने वाला फिल्म फेस्टिवल है.
2023 फेस्टिवल 4 अक्टूबर को शुरू होगा और 13 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगा. फेस्टिवल में इस साल कुल 269 फिल्में दिखाई जाएंगी. इस खबर को लेकर करण जौहर ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'बहुद की सुखद और ब्लेस्ड महसूस हो रहा है.'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से करण जौहर ने सात साल बाद निर्देशक के तौर पर वापसी की. फिल्म को दर्शकों का खुब प्यार मिला, जिसमें धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, आमिर बशीर और अंजलि आनंद भी हैं. 28 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
ये भी देखिए: 'Jawan': बंगाल के रायगंज में सुबह 2:15 AM पर फिल्म होगी रिलीज, फैंस के सर चढ़ रहा किंग खान का क्रेज