एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. हाल में ही फिल्म को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. इवेंट में, करण जौहर (Karan Johar) ने आलिया के बारे में एक दिलचस्प किस्सा याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने एक हफ्ते में दो बार शादी की थी.
दरअसल, इवेंट में करण ने कहा कि, 'आलिया और रणबीर की शादी हुई थी और चार दिन बाद हम रणवीर और आलिया के साथ अपना सीक्वेंस शूट कर रहे थे, तो उस हफ्ते में आलिया भट्ट ने दो बार शादी की, एक रियल लाइफ में और एक रील लाइफ में. सीन में आलिया के किरदार की जो मेहंदी है, वह वही मेहंदी है जो उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी के जश्न में लगाई थी. हमने बस इसे काला कर दिया था और हमने उस गाने 'कुदमयी' को जैसलमेर में ही शूट किया और वैभवी मर्चेंट ने इसे खूबसूरती से फिल्माया था.'
करण ने आगे कहा कि, 'हालांकि, जब गाने की लंबाई की बात आई तो सभी ने कहा कि इसे 2:50 मिनट से कम होना चाहिए. फिर हमें इसे रोलिंग क्रेडिट के साथ एक बॉक्स में बंद करना पड़ा. एक फिल्म मेकर के तौर पर इससे मेरा दिल टूट गया कि मैं इस गाने को दिखा नहीं कर पाया, लेकिन हम आज इस गाने को सभी के लिए लॉन्च कर रहे हैं.'
बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से करण जौहर सात साल बाद निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ तोता रॉय चौधरी और चूर्णी गांगुली भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: AR Rahman फिल्म फेस्टिवल का हुआ एलान, फेस्टिवल में मयूजिक कम्पोजर के फिल्मों का होगा प्रदर्शन