Rasha Thadani And Aman Devgan: इंडस्ट्री में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने वाले हैं. सुहाना खान और खुशी कपूर के डेब्यू के बाद अब खबर है कि अजय देवगन के भांजे अमन देवगन, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ अपने करियर की पहली फिल्म लेकर आने वाले हैं. इन दोनों की ही ये पहली फिल्म होगी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की पोस्ट के मुताबिक, अमन और राशा अपनी पहली फिल्म एक साथ करने वाले हैं औऱ ये फिल्म साल 9 फरवरी 2024 में रिलीज होगी. दोनों न्यूकमर्स का साथ देने अजय देवगन खुद आ रहे हैं, जो फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे. इन दोनों स्टार किड्स को अभिषेक कपूर लॉन्च करने वाले हैं. अभिषेक इससे पहले सारा अली खान को भी अपनी फिल्म में ब्रेक दे चुके हैं.
इस फिल्म की शूटिंग इसी साल गर्मियों के दौरान शुरू हो जाएगी. हालांकि, फिल्म से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर कर रही है. अजय देवगन की बहन नीलम देवगन गांधी के बेटे अमन के डेब्यू करने की खबर के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
रवीना टंडन की बेटी राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपनी एक से एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं, अमन के लुक्स की बात करें तो वो किसी फिल्म स्टार से कम नहीं हैं. अब देखना ये है कि इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचा पाती है या नहीं.
ये भी देखें: Vivek Oberoi And Rishi Sunak: एक्टर विवेक ने की UK पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात, लिखी ये खूबसूरत बात