टीवी स्टार रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने रणवीर सिंह और जॉनी सिंस के ऐड की आलोचना की है. सोमवार को दोनों ने इरेक्टाइल डिसफंक्शन पर एक विज्ञापन जारी कर सभी को चौंका दिया था. वीडियो को टेलीविजन धारावाहिक शैली में शूट किया गया था. इस ऐड को लेकर कई सेलेब्स और सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी काफी आलोचना करते दिखे.
इस दौरान हाल में ही रश्मि ने ऐड को अपमानजनक बताया है, साथ ही उन्होंने कहा कि ये ऐड हमारे ऊपर एक तमाचा जैसा बताया. उन्होंने इसे धारावाहिक शैली में दिखाए जाने पर आपत्ती जताते हुए बताया कि यह पूरे टीवी इंडस्ट्री और टीवी में काम करने वाले लोगों का अपमान है. हमें हमेशा छोटा महसूस कराया जाता है.'
रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ऐड को शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने अपना काम एक क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया है. और फिर टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया. लोग इसे छोटी स्क्रीन कहते हैं. जहां सामान्य लोग समाचार, क्रिकेट, तमाम बॉलीवुड फिल्में और भी बहुत कुछ देखते हैं. इस ऐड को देखने के बाद मुझे लगा कि यह पूरे टीवी इंडस्ट्री और टीवी में काम करने वाले लोगों का अपमान है. यह वास्तव में पूरे टीवी इंडस्ट्री के लिए है क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक तमाचा है. हमें हमेशा छोटा महसूस कराया जाता है.'
बता दें कि इस ऐड को एक देसी फ़ैमिली ड्रामा टाइप बनाया गया है. वीडियो की शुरुआत में एक महिला रणवीर से उसके भाई जॉनी सिंस के बारे में शिकायत करती है. इसमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन की बात हो रही है. बाद में महिला घर छोड़ने की धमकी देती है. लेकिन इसी बीच उसकी सास उसे थप्पड़ मारती है. जिस कारण महिला पहली मंजिल से नीचे गिरने लगती है. ऐसे में रणवीर जॉनी को एक 'बोल्ड केयर' की गोली देते हैं. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच सब ठीक हो जाता है. ऐड में काफ़ी डबल मीनिंग बातें हो रही हैं. इसमें रणवीर बहुत ही देसी तरीके से सेक्शुअल हेल्थ के बारे में बात कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Mithun Chakraborty को PM Modi ने क्यों लगाई फटकार? अस्पताल से निकलते ही एक्टर ने किया बड़ा खुलासा