एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra ) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) की सक्सेस पार्टी मना रहे हैं. ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. बीती रात फिल्ममेकर ने पार्टी आयोजित की. जिसमें रश्मिका और सिद्धार्थ ने पैपराजी को खूब पोज दिए. इस बीच सिद्धार्थ एक बात पर शर्माते दिखाई दिए.
दरअसल, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस बीच पार्टी में आए सिद्धार्थ से पैपराजी ने पूछ लिया कि शादी की डेट क्या है? तो सिद्धार्थ शर्माते हुए मुस्कुराकर 'मिशन मजनू' जवाब देते हुए अंदर चले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर कपल ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
ये भी देखें: Happy Birthday Shruti Haasan: बचपन से संगीत में रुचि रखने वाली श्रुति ने 6 साल की उम्र से शुरू किया सफर