Rashmika Mandana's Heartbroken Post: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों सुर्खियों में हैं. वो किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि हाल ही में किए गए अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में रश्मिका नें कहा कि 'जब से अपना करियर शुरू किया है, तब से ही मैं ट्रोल्स और नकारात्मक लोगों के लिए पंचिंग बैग की तरह बन गई हूं'
रश्मिका ने नाव में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. जिसके साथ ही उन्होंने लिखा 'पिछले कुछ दिनों या हफ्तों या महीनों या शायद वर्षों से कुछ चीजें मुझे परेशान कर रही हैं. मुझे लगता है कि यह समय है कि मैं इस पर अब बात करूं. मैं सिर्फ अपने लिए बोल रही हूं- कुछ ऐसा जो मुझे सालों पहले करना चाहिए था.'
'जब से मैंने अपना करियर शुरू किया, तब से मुझे बहुत नफरत का सामना करना पड़ रहा है. एक तरह से मैं ट्रोल्स के लिए पंचिंग बैग बन चुकी हूं. अगर में आपको पसंद नहीं हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप मेरे खिलाफ आग उगलें.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा - यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है और विश्वास डगमगा जाता है जब मुझे उन चीजों के लिए इंटरनेट पर गालियां सुनाई जाती हैं, जो मैंने कही ही नहीं हैं. मैंने देखा है कि इंटरव्यूज में मैंने कुछ चीजें जो कहीं, उन्हें मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा.'
'इंटरनेट पर गलत तरह से बात पेश करके फैलाई जा रही है, जो मेरे लिए बहुत नुकसानदायक हो सकती है. इंडस्ट्री के अंदर और बाहर मेरे जो रिलेशनशिप हैं, उन्हें खराब कर सकती हैं.'
रश्मिका मंदाना के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस और कई सेलेब्स एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं.
ये भी देखें : Kareena Kapoor, Tabu और Kriti Sanon नजर आएंगी एक साथ, मैगजीन कवर के साथ 'The Crew' की कास्ट का ऐलान