रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहले ही अपने हिट नंबर 'सामी-सामी' पर देश को नचा चुकी हैं और अब एक्ट्रेस पंजाबी सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. दरअसल रश्मिका ने अपने इंस्टा हैंडल पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था. जिसमें उनके एक फैन ने उनसे उनका फेवरिट सॉन्ग पूछा? जिसे जवाब देते हुए रश्मिका ने एक वीडियो शेयर जिसमें वह पंजाबी हिट ट्रैक सॉन्ग 'गद्दियां उचियां रखियां' (Gaddiyan Uchiya Rakhiya) पर डांस किया है.
इससे पहले विक्की कौशल ने फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के दौरान इस गाने पर डांस किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. आस्क मी एनीथिंग सेशन में रश्मिका के फैंस और भी कई सवाल किए जैसे की वह कितनी भाषा जानती हैं और एक्ट्रेस ने अपनी उंगलियों पर गिन के बताया 6.
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना फेवरिट खाना भी बताया कि उन्हें मीठा बहुत पसंद है लेकिन उन्हें सबसे क्रेविंग कोरियन फ्राई चिकन खाने की है. बता दें, जहां रश्मिका जल्द रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में नजर आएंगी। वहीं रश्मिका फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग कर रही हैं.
ये भी देखें : RRR और Baahubali से बड़ी है S. S. Rajamouli की फिल्म SSMB29, फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर ने किया खुलासा