'पुष्पा 2' की शूटिंग में बिजी चल रही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने हाल ही में साउथ वर्सेज बॉलीवुड के मुद्दे पर अपनी राय दी. हिंदुस्तान की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस कहा कि अब समय आ गया है कि लोग फिल्मों को 'हिंदी' या 'साउथ' के रूप में बताने के बजाए सिर्फ भारतीय फिल्में कहें.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हम सब एक जैसे हैं और हमारा काम भी एक जैसा है.' मुझे बहुत खुशी है कि अब साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीच कोई बैरियर नहीं है.' हम सब मिलकर काम करते हैं. मैं इस एक बदलाव से बहुत खुश हूं.' इसी के साथ रश्मिका ने कहा कि उन्होंने अपनी 22 वीं फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.
'पुष्पा' के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने कहा कि सबकुछ ठीक चल रहा है. उनकी टीम ने 50 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है और अभी भी बहुत कुछ बाकी है. इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की जा रही है. फिल्म के हर किरदार पर विस्तार से काम किया जा रहा है और ये बहुत अच्छी बात है.
ये भी देखें - Kangana Ranaut ने फिर साधा सेलेब्स पर निशाना, बताई अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में न शामिल होने की वजह