Rashmika Mandanna breaks silence on deepfake video: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने डीपफेक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. वीडियो में देखा गया है कि एक महिला फिट ड्रेस पहने हुए लिफ्ट में एंट्री लेती है, जिसका चेहरा हूबहू रश्मिका जैसा है.
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहुं तो ये सब न सिर्फ मेरे लिए बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान की चपेट में है.
उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया जो उनकी सुरक्षा और सपोर्ट के लिए उनके साथ खड़े हैं.
रश्मिका ने कहा कि इससे पहले कि हममें से ज्यादा लोग इस तरह की पहचान की चोरी से प्रभावित हों, हमें एक समुदाय के रूप में फौरन इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी देखें : Bigg Boss उर्फ Vijay Vikram Singh जिन्हें 18 साल उम्र में थी शराब की लत, मौत को हरा कर पाई कामयाबी