एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने गुरुवार को हैदराबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जो 'कांतारा' (Kantara) नहीं देखने पर उन्हे ट्रोल कर रहे थे. दरअसल, रश्मिका ने कहा था कि उन्होंने 'कांतारा' नहीं देखी है, लेकिन जल्द देखेंगे. एक्ट्रेस ने बताया कि आखिरकार उन्होंने फिल्म 'कांतारा' देखी और टीम को बधाई भी दी है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें केवल उन लोगों से प्यार है, जिन्होंने उन्हें ट्रोल किया है.
एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने 'कांतारा' देखी है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, 'मुझसे 'कांतारा' रिलीज होने के 2-3 दिन बाद पूछा गया था कि क्या मैंने फिल्म देखी है. मैने नहीं देखी थी. अब मैंने इसे देख लिया है और टीम को मैसेज भी किया है. इसके लिए उन्होंने मुझे धन्यवाद भी दिया है. दुनिया नहीं जानती कि अंदर क्या हो रहा है. हम अपनी निजी जिंदगी पर कैमरा लगाकर उन्हें नहीं दिखा सकते हैं.'
फिल्म मेकर ने मुझे बैन नहीं किया -रश्मिका
उन्होंने ट्रोलर्स के बारे में आगे कहा कि, 'मेरे मन में उनके लिए बस प्यार है. मुझे नहीं पता कि मैं इसके बारे में और क्या कहने वाली हूं. यह उन पर छोड़ दिया गया है.' एक्ट्रेस ने कहा कि, 'लोग उनकी प्राइवेट लाइफ के बारे में क्या कहते हैं, इससे ज्यादा मायने यह रखता है कि उनके प्रोफेशनल लाइफ के बारे में क्या कहा जा रहा है.' जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या किसी फिल्म मेकर ने उन्हें बैन किया है? तो उन्होंने कहा, 'अब तक किसी भी फिल्म मेकर ने मुझे बैन नहीं किया है.'
रश्मिका जल्द ही 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट पर काम शुरू करेंगी. वह अल्लू अर्जुन के साथ फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. फिल्म अगले साल रिलीज होने की संभावना है.
ये भी देखिए: Abhishek Banerjee कहते हैं लोग सीएम Mamata Banerjee का भतीजा, अब एक्टर ने दी सफाई