साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. पोस्टर में एक्ट्रेस 'श्रीवल्ली' के किरदार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसमें वह साड़ी पहनी हुईं दिखाई दे रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने काफी ज्वेलरी भी पहन रखा है. माथे पर सिन्दूर लगाए एक्ट्रेस अलग अंदाज में कैमरे की ओर देख रही हैं. पोस्टर के रिवील होते ही फैंस के दिलों में फिल्म को लेकर बेताबी बढ़ गई है. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल' में एक्ट्रेस अपना किरदार दोहराती नजर आएंगी. फिल्म से अल्लू अर्जुन का पोस्टर पहले ही रिवील कर दिया गया है. इससे पहले 2021 में इसका पहला पार्ट 'पुष्पा: द राइज़' रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. वहीं बात 'पुष्पा 2: द रूल' के टीजर की करें तो इसका टीजर 8 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा, क्योंकि ये फिल्म की टीम के लिए खास दिन है. इसी दिन फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन का बर्थडे भी है.
फिल्म को लेकर रश्मिका ने कहा था कि, 'पुष्पा 2: द रूल' बहुत बड़ी होने वाली है. ये हमारी एक जिम्मेदारी है क्योंकि लोगों को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. मैंने अभी-अभी पुष्पा 2 के लिए एक गाने की शूटिंग की.'
सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस साउथ ब्यूटी को बर्थडे विश करने में लगें हैं. मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस का लुक जारी कर फैंस को भी बड़ा तोहफा दिया है. पोस्टर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि रश्मिका का किरदार पहले पार्ट से कहीं अधिक पावरफुल होने वाला है. दर्शक थिएटर में इसका आंनद लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखिए: बॉलीवुड के इस एक्टर ने नहीं मानी सलमान भाई की बात, दोनों एक्टर एक-साथ कर चुके हैं कई फिल्मों में काम