Rashmika Mandanna के इंग्लिश न बोलने से उनके नॉर्थ फैंस ने उनसे की शिकायत, अब एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Updated : May 29, 2024 17:55
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में आनंद देवरकोंडा (Anand Deverakonda) की अपकमिंग फिल्म 'गम गम गणेशा' (Gam Gam Ganesha) के प्री-रिलीज़ इवेंट में शामिल हुईं. जहां फैंस इवेंट से उनकी तस्वीरें और वीडियो देखकर एक्साइटेड थे. वहीं कुछ लोग जो तेलुगु नहीं जानते थे उनका कहना है काश रश्मिका ने इंग्लिश में बात की होती. अब इस पर रश्मिका ने अपने एक फैनपेज को इंग्लिश न बोलने पर रिप्लाई दिया है. 

इवेंट से रश्मिका की तस्वीर शेयर करते हुए उनके फैन पेज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'आप तेलुगु में बोलती रहीं, जिसे हम समझ नहीं पाए, क्या आपको नहीं लगता कि अगर नॉर्थ में भी आपके फैंस हैं जो आपको बोलते हुए सुनना पसंद करेंगे?.' फैनपेज ने आगे लिखा, 'अगर आप इंग्लिश में बात करती हैं तो और भी लोग आपको समझ पाएंगे न केवल नॉर्थ में बल्कि कन्नड़, तमिल या मलयालम बोलने वाले भी.' 

अब फैनपेज  की पोस्ट पर रश्मिका ने अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि वह इंग्लिश क्यों नहीं बोलती. रश्मिका ने लिखा, 'मैं इंग्लिश में बात करने की पूरी कोशिश करती हूं ताकि आप में से हर कोई मुझे समझ सके, चाहे आप कहीं भी हों... लेकिन मैं इस फैक्ट से असहज हूं कि बहुत से लोग जो लोग चाहते हैं कि मैं उनकी भाषा में बोलूं वे सोचेंगे कि मैं उनकी भाषा का अनादर कर रही हूं या मैं वह भाषा नहीं जानती, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी.' 

रश्मिका के इस जवाब के बाद फैंस ने उन्हें फिर से जवाब देते हुए दावा किया कि वे 'शिकायत' नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह बताना चाहते थे कि देश भर में उनके कई फैंस हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका के पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं जहां वह पहली बार सिकंदर से सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी वहीं वह विक्की कौशल के साथ छावा में नजर आएंगी. इसके अलावा इस साल 15 अगस्त को अल्लू अर्जुन के साथ उनकी फिल्म पुष्पा : द रूल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी देखें : 'All Eyes On Rafah' कैम्पिंग में शामिल हुईं यह टीवी सेलेब्रिटीज, कहा - यह दिल दहला देने वाला है

Rashmika Mandanna

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब