कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने देश भर में धमाल मचाया हुआ है. कन्नड़ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अब तक फिल्म 'कांतारा' नहीं देखी. जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा प्यार उन लोगों भी देना जिन्हें इनकी जरूरत है. मुझे बहुत सरे मैसेज मिले है जिससे मुझे अंदर से काफी गर्म महसूस करवाया है. थैंक्यू बिग लव'.
हाल ही में जब पैपराजी ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या आपने ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' देखी?. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा 'अभी नहीं, लेकिन मैं देखना चाहती हूं और जल्द ही वापस आकर देखूंगी'. जिसके बाद एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. लोगों ने उन्हें फिल्म देखनें की सलाह दे डाली और कहा कि यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि रश्मिका ने खुद कन्नड़ सिनेमा से करियर की शुरआत की थी और आज बड़ी स्टार बन गई हैं तो यह कन्नड़ सिनेमा की देन है.
बता दें, ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' में उन्हें लॉन्च किया था. इसलिए लोगों का कहना है कि रश्मिका को अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए. ऐसा नहीं है कि रश्मिका को पहली बार ट्रोल किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को विजय देवरकोंडा के साथ रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल किया गया था.
जिसके बाद रश्मिका ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ हो रही बातों से वह काफी परेशान हैं. जब से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की है तब से उन्हें ऐसी चीजों का सामना करना पड़ रहा है.