बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपनी नई रिलीज फिल्म 'एनिमल' (Animal) में नजर आईं है. एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म की सफलता का आनंद ले रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'एनिमल' के सेट से एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर किया है. जिसमें रश्मिका बर्फ में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रश्मिका ने कैप्शन में लिखा,'जैसा कि यह कश्मीर नहीं है, लेकिन मुझे सिर्फ गाना पसंद है.. और इस वीडियो में बर्फ थी और मुझे लगा कि एक परफेक्ट गाने के लिए यह परफेक्ट वीडियो है.. लेकिन.. ठीक है आप बात समझ गए.'
फिलहाल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और अब तक 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. बता दें, फिल्म में रश्मिका ने 'गीतांजलि' का रोल किया है. जो रणबीर कपूर उर्फ़ रणविजय सिंह की पत्नी होती हैं.
ये भी देखें : 'Animal' फिल्म में था Bobby Deol और Ranbir Kapoor का किसिंग सीन, अब OTT पर दिखेगा ये सीन