Rashmika Mandanna opens up on her deepfake video: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का कुछ दिन पहले एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गईं थी. अब हाल ही में उन्होंने आगामी फिल्म 'एनिमल' की प्रेस मीट के दौरान इस मामले को लेकर बात की.
'पिछले कुछ दिनों से डीपफेक वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं और हमने उन्हें आम बात मानकर स्वीकार कर लिया है, लेकिन यह ठीक नहीं है.'
मैं सभी महिलाओं से अपील करूंगी कि जब भी उन्हें मदद की जरूरत महसूस हो तो आगे आकर लोगों से मदद मांगें. मुझे खुशी है कि अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मेरा सपोर्ट किया.'
रश्मिका मंदाना हैदराबाद में रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर के साथ 'एनिमल' का प्रचार करने पहुंचीं थी. वहीं बात करें 'एनिमल' कि तो ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इस महीने की शुरुआत में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि फ्रेम में रश्मिका मंदाना हैं. हालांकि, बाद में यह पता चला कि यह झूठ है. वीडियो वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने कानूनी कार्रवाई की मांग की और रश्मिका को अपना समर्थन दिया था.
रश्मिका और आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट का चेहरा एक दूसरी महिला के ऊपर लगाया गया है और उसे बिस्तर पर बैठे देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो पर आलिया भट्ट ने अभी तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ये भी देखें : Ranveer Singh सऊदी अरब में बढ़ाएंगे भारत की शान, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में एक्टर को किया जाएगा सम्मानित