संदीप रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), बॉबी देओल (Boby Doel), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला.
फिल्म में रश्मिका मंदाना ने रणबीर की पत्नी का किरदार निभाया है. हाल ही में रश्मिका ने फिल्म के उस सीन के बारे में खुलकर बात की है जिसमें वह रणबीर कपूर को थप्पड़ मारती हैं. उन्होंने बताया कि इस सीन के शूट होने के बाद वह रो पड़ी थीं.
हाल ही में हुई बातचीत में रश्मिका मंदाना ने बताया, 'पूरा सीक्वेंस एक टेक में था, क्योंकि इसमें बहुत कुछ मूविंग था. ये पहले से नहीं बताया गया. मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करने जा रही हूं. संदीप ने मुझसे सिर्फ यह महसूस करने के लिए कहा था कि इस स्थिति में कोई व्यक्ति कैसा महसूस करेगा. मुझे बस इतना ही याद है. मुझे एक्शन और कट के बीच कुछ भी याद नहीं है. मेरा दिमाग बिल्कुल खाली हो गया था.'
रश्मिका ने बताया कि, थप्पड़ वाले शूट के बाद मैं रोने और चिल्लाने लगी. मैंने रणबीर को पूछा - तुम ठीक हो.' बता दें, इस सीन को रश्मिका और रणबीर ने आधे दिन में शूट कर लिया था.
'एनिमल' पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. इसने दुनिया भर में ₹900 करोड़ से अधिक की कमाई की और पिछले साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई.
ये भी देखें - Fighter advance booking: ऋतिक और दीपिका की फिल्म विदेशों में छाप रही है पैसे, आंकड़ा कर देगा हैरान