रश्मिका मंदाना 'एनिमल' (Rashmika Mandanna) की जबरदस्त सफलता के बाद एक और हिंदी फिल्म साइन कर चुकी हैं. एक्ट्रेस एआर मुरुगादॉस की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' में वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी. यह सलमान, निर्देशक और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ रश्मिका का पहला कोलेब्रेशन होगा.
राश्मिका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आप लोग काफी समय से मुझसे अगला अपडेट पूछ रहे हैं और ये है.. सरप्राइज मैं 'सिकंदर' का हिस्सा बनकर वास्तव में आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं.'
पॉपुलर तमिल और तेलुगु एक्ट्रेस रश्मिका ने 2022 में 'गुडबाय' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मिशन मजनू 'और रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में देखा गया.
बता दें कि ईद के खास मौके पर सलमान ने 'सिकंदर' की अनाउंसमेंट की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के टाइटल का खुलासा करते हुए पोस्ट किया, 'इस ईद 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' को देखो और अगली ईद 'सिकंदर' से आ कर मिलो.
वहीं बात रश्मिका की तो, वह विक्की कौशल के साथ 'चावा' में भी दिखाई देंगी. इसके अलावा वह तेलुगु फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा: द रूल' और तमिल में 'धनुष' के साथ 'कुबेर' के लिए तैयारी कर रही हैं. साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Baazigar' से Kajol को बाहर निकालना चाहते थें Nadeem–Shravan, फिल्म के निर्देशक ने किया खुलासा