बॉलीवुड एक्टर और रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) के बेटे तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब (Tanya Jacob) संग सगाई कर ली है. एक्टर ने सगाई की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा,' यह न तो यात्रा है जो सबसे अधिक मायने रखती है, न ही यह कोई मंजिल है. यह एक कंपनी है... मैं अपनी पूरी लाइफ आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकता...तान्या आपका परिवार में स्वागत है.'
हिंदुस्तान रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, 'मैं जल्द ही 37 साल का होने वाला हूं, इसलिए ऐसा लगा कि यह सही समय है। हम भी 45 या उससे कुछ पर समझौता नहीं करना चाहते. मेरे माता-पिता, खासकर मेरी मां, लंबे समय से यही चाहते रहे हैं.' तनुज और तान्या लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में थे. तान्या काफी समय से सिंगापूर रह रही थी.
हालांकि अब वह भारत आ गई हैं और कपल ने बीते 17 नवंबर को करीबी दोस्तों और परिवार वालों के बीच एक दूसरे को रिंग पहनाई। तनुज ने साल 2016 में 'वन नाईट स्टैंड' से डेब्यू किया था. जिसमें वह सनी लियोन के साथ नजर आए थे. इसके अलावा वह 'एम कोड', 'तंदूर', और फिल्म पुरानी जींस में नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : Karan Johar ने Kartik Aaryan के बर्थडे पर गिले शिकवे भुला कर किया नई फिल्म का ऐलान, इस दिन होगी रिलीज